राष्ट्रीय जन-जन पार्टी (राजपा) का गठन

लखीसराय । शनिवार को भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशुतोष कुमार द्वारा राष्ट्रीय जन-जन पार्टी (राजपा) का गठन किया गया है। इस ऐतिहासिक अवसर पर लखीसराय जिले के भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। पार्टी के बिहार प्रदेश युवा उपाध्यक्ष सौरव कुमार ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव में बिहार की जनता को एक नया विकल्प देने के लिए भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्य्क्ष ने राजपा का गठन किया है। इस अवसर पर पार्टी के जिलाध्यक्ष राजीव रंजन कुमार, जिला उपाध्यक्ष हरेराम कुमार, जिला युवा अध्यक्ष चंदन कुमार गोर, प्रिस कुमार, हरिदर्शन कुमार, प्रेम कुमार, दीपक कुमार, अमरजीत कुमार, साकेत कुमार आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

बांटी गई मिठाई यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार