बांटी गई मिठाई

लखीसराय । पटना के अदिति कम्युनिटी सेंटर में शनिवार को आशुतोष कुमार द्वारा नई राष्ट्रीय जन-जन पार्टी के गठन पर बड़हिया में खुशी मनाई गई। मौके पर भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच फाउंडेशन के प्रदेश सचिव अमित कुमार के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई बांटी। मौके पर प्रदेश सचिव अमित कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय जन जन पार्टी के गठन के बाद आशुतोष कुमार ने घोषणा की है कि पार्टी बिहार के सभी 243 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार खड़ी करेगी। उन्होंने श्रीकृष्ण बाबू को आदर्श मानते हुए कहा है कि पार्टी बिहार में उद्योग, रोजगार, भ्रष्टाचार, विधि व्यवस्था, शिक्षा, कृषि एवं स्वास्थ्य के उत्थान की राजनीति करेगी। आर्थिक आधार पर सभी जाति के लोगों को आरक्षण दिलाने की लड़ाई भी लड़ेगी। आशुतोष कुमार ने कहा है कि विकाशशील बिहार बनाने में जो भी लोग अपना योगदान देना चाहते हैं पार्टी में सभी का स्वागत है। इस मौके पर चुन्नू कुमार, आयुष कुमार, बिक्की कुमार, उमेश साव, विनय सिंह, साकेत कुमार, राजू सिंह ,रजनीश कुमार, दिवाकर कुमार, बिहारी कुमार, शंकर साव, अजय चौरसिया, अजीत आनंद, अजय सिंह ,आकाश गुंजन, कन्हैया कुमार, संजीव कुमार, विपुल सिंह आदि मौजूद थे।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार