क्वारंटाइन किए गए सभी प्रवासी कामगारों का सरकार द्वारा राशन कार्ड बनाया जाएगा। राशन कार्ड बनाने के लिए वैसे लोगों का आधार कार्ड की छायाप्रति ली जा रही है।
जिसे आपूर्ति विभाग के डाटा से मैच कराया जाएगा। किनका राशन कार्ड बना है या नहीं बना है, नहीं बनने की स्थिति में उक्त लाभार्थी के डाटा को राशन कार्ड निर्गत किए जाने के लिए आपूर्ति विभाग को भेजा जाएगा। जिससे उसके परिवार को सरकार के खाद्य सुरक्षा के अन्तर्गत शामिल किया जा सके।
इस संबंध में एमओ राजेश कुमार ने बताया कि तत्काल राहत के लिए क्वारंटाइन हुए लोगों को आधार कार्ड देख पांच किलो राशन देने का कार्य शुरू कर दिया गया है। बताया कि क्वारंटाइन हुए व्यक्ति का राशन कार्ड होने या परिवार की सूची में उसका नाम शामिल होने की स्थिति में उसे राशन नहीं दिया जाएगा। वह अपने पूर्व के कार्य के लाभ का हीं अधिकारी होगा। क्वारंटाइन व्यक्ति की पत्नी एवं बच्चों को भी राशन मिलेगा। अगर किसी व्यक्ति की पत्नी व दो बच्चे हैं, तो उसे सभी चार सदस्य का लाभ मिलेगा।
जिले में अब तक स्वस्थ होकर घर लौटे कोरोना के 68 मरीज यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस