मधेपुरा। हथियार व कारतूस के साथ गिरफ्तार तीनों बदमाशों को पुलिस ने जेल भेज दिया। मालूम हो कि बीते बुधवार की देर संध्या में पुरैनी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मुख्यालय के अखाड़ा चौक से औराय जाने वाली मार्ग में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बनाने के क्रम में दो हथियार व छह कारतूस के साथ राबिन सिंह, जितेन्द्र सिंह एवं हरदेव शर्मा को गिरफ्तार किया गया था। जबकि कई अन्य बदमाश अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा। सभी गिरफ्तार बदमाश थानाक्षेत्र के औराय गांव का निवासी बताया गया है। जबकि पकड़े गए अपराधियों के निशानदेही पर थानाक्षेत्र के औराय गोठ बस्ती से पकड़ कर लाए गए एक अन्य युवक को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया।
कोरोना से जीतीं, लीवर कैंसर से हारी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस