लखीसराय । रामगढ़ चौक प्रखंड क्षेत्र की बिल्लो पंचायत में लॉकडाउन के दौरान मनरेगा से संबंधित योजना के क्रियान्वयन में गड़बड़ी की जा रही है। रामगढ़ चौक-शेखपुरा मुख्य सड़क मार्ग दुरडीह गांव के सामने मुख्य सड़क किनारे मनरेगा योजना से पुल का निर्माण कराया जा रहा है। इस निर्माण कार्य में संवेदक द्वारा नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। योजना बोर्ड पर प्राक्कलित राशि को नहीं दर्शाया गया है। निर्माण कार्य में तीन नंबर का टुकड़ा ईंट के साथ-साथ बालू की जगह गिट्टी के डस्ट का प्रयोग किया जा रहा है। एक भी मजदूर मास्क या शारीरिक दूरी का पालन नहीं कर रहे हैं। बिल्लो पंचायत के रोजगार सेवक मुकेश कुमार वर्मा ने बताया कि सरकार के नियमानुसार गुणवत्तापूर्ण काम किया जा रहा है।
चानन में आजतक बरकरार रहेगी बिजली की समस्या यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस