एसडीएम विजयंत के नेतृत्व में पुलिस ने अभियान चलाकर बुधवार की शाम बिक्रमगंज स्टेट हाइवे से आधा दर्जन से अधिक बालू लदे ट्रकों को जब्त कर लिया। एसडीएम ने बताया कि करूप से जोरावरपुर पुल के बीच आठ ओवरलोडेड ट्रक पकड़े गए। जब्त ट्रकों को काराकाट थाना के हवाले कर दिया गया है। सीओ रविराज ने बताया कि अग्रिम कार्रवाई के लिए उन्हें डीटीओ रोहतास व खनन विभाग को भेज दिया गया है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस