मधेपुरा। राज्य खाद्य निगम के सहायक प्रबंधक संजीव कुमार की पिटाई के मामले की जांच शुरू कर दी गई है। डीएम के आदेश पर जिला प्रबंधक सत्येंद्र नारायण सिंह व एसडीओ बृंदालाल ने जांच शुरू कर दी है। यद्यपि सहायक प्रबंधक घटना के बाद छुट्टी ले ली है। इस कारण बुधवार को जांच नहीं हो पाई। इधर, ट्रांसपोर्टर श्याम सुंदर चौधरी ने जिला प्रबंधक को आवेदन देकर कहा है कि 14 ट्रक दाल हस्तांतरण करने के बाद भी उन्हें रिसीविग नहीं दी गई है। रैक प्वाइंट फतुआ से उन्हें 14 ट्रक में 3670.53 क्विंटल दाल मिला था। गम्हरिया के जय माता दी धर्म कांटा पर वजन कराया गया। यहां 3669 क्विंटल वजन हुआ। मात्र डेढ़ क्विटल कम था। लेकिन इसके बाद भी रिसीविग नहीं दिया गया। इसी बात को लेकर विवाद हुआ था। वहीं जिला प्रबंधक ने बताया कि जांच की जा रही है। ट्रांसपोर्टर से बात की गई है। सहायक प्रबंधक ने एक दिन का अवकाश लिया है। आने के बाद दोनों पक्षों की बात सुनी जाएगी। उसके बाद रिपोर्ट समर्पित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि करीब डेढ़ क्विंटल दाल कम निकला था। जितना कम वजन था इसका पैसा ट्रांसपोर्टर से काटा जाना है। मालूम हो कि कम वजन को लेकर गम्हरिया में राज्य खाद्य निगम के गोदाम पर सहायक प्रबंधक व ट्रांसपोर्टर के बीच विवाद हो गया था। इस मामले में ट्रांसपोर्टर श्याम सुंदर चौधरी सहित अन्य पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।
जिले में एक साथ मिले नौ कोरोना पॉजिटिव यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस