राशन कार्ड से वंचित लोगों की सुध नहीं ले रहे विधायक

लखीसराय । क्षेत्रीय विधायक सह श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा के लॉकडाउन के दौरान गायब हो जाने संबधी लगे पोस्टर को ले दिन प्रतिदिन राजनीति गहराता जा रहा है। मंगलवार को भाजपा के लखीसराय जिला महामंत्री नरोत्तम कुमार एवं कई कार्यकर्ताओं द्वारा विजय कुमार सिन्हा के समर्थन में दी गई प्रेस विज्ञप्ति के बाद नगर पंचायत उपाध्यक्ष सह प्रदेश किसान कांग्रेस के उपाध्यक्ष मनोज कुमार ने बुधवार को कहा है कि क्षेत्र में फैले कोरोना महामारी के दौरान विधायक ने कितने गांव को सैनिटाइज कराए हैं, कितने अस्पतालों के निरीक्षण किए हैं तथा अपने विधायक कोष से कितना जांच किट, पीपीई किट, वोलेंटियर आदि उपलब्ध कराए हैं। कितने क्वारंटाइन सेंटर का जायजा लिया तथा वहां फैली अव्यवस्था का निराकरण किया है। राशन कार्ड से वंचित लोग आज भी राशन के इंतजार में हैं लेकिन उनकी सुध न विधायक ले रहे न ही सरकार ले रही है। इस संबंध में लखीसराय जिला महामंत्री नरोत्तम कुमार ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान प्रधानमंत्री के आदेशानुसार बाहर नहीं निकलना है। मंत्री विजय कुमार सिन्हा इस कारण ही मुख्यालय पटना से कहीं नहीं निकल रहे हैं। नपं उपाध्यक्ष मंत्री पर बेबुनियाद आरोप लगाकर सुर्खी में बने रहना चाहते हैं। यही कारण है कि कुछ से कुछ बयानबाजी की जा रही है।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार