सहरसा। लॉकडाउन के बीच शहर के युवा व्यवसायियों ने चौक-चौराहों पर तैनात पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों के बीच नाश्ता और पानी का वितरण किया गया। व्यवसायियों ने कहा कि लॉकडाउन में सुबह से लेकर रात तक नियमित रूप से हर चौक-चौराहों पर पुलिस पदाधिकारी व पुलिसकर्मी इस विषम परिस्थिति में घर बार छोड़कर अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं। अपनी जान की परवाह किए बगैर श्रमिकों को उनके ठिकाने तक पहुंचाने में मदद कर रहे हैं। इस मौके पर सदर थानाध्यक्ष आरके सिंह ने पुलिस के लिए व्यवसायियों की संवेदना को सराहा। व्यवसायियों में अजय कुमार, भाजयुमो के उपाध्यक्ष संतोष गुप्ता, निवर्तमान महामंत्री अभिषेक वर्द्धन, प्रवक्ता शक्ति गुप्ता, अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष लुकमान अली आदि शामिल थे।
किसान हत्याकांड में शामिल बदमाशों की हो गिरफ्तारी : किशोर यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस