दो गुटों में मारपीट, पांच घायल

रोहतास। दरिहट थाना क्षेत्र के तड़वा गांव में आपसी विवाद को ले उमेश गुप्ता व सोनू कुमार के बीच जमकर मारपीट हुई, जिसमें पांच लोग घायल हो गए।

थानाध्यक्ष तिल्ला उरांव ने बताया कि आठ माह पूर्व तड़वा निवासी उमेश गुप्ता का ट्रैक्टर घर के बाहर से चोरी हुई थी। जिसमें अनुसंधान के दौरान अकोढ़ीगोला के तिवारीडीह निवासी नीरज कुमार, सोनू कुमार व दो अन्य लोगों का नाम सामने आया था। जिसके बाद पुलिस ने औरंगाबाद के रफीगंज से ट्रैक्टर को बरामद किया था। इसी घटना को ले उमेश गुप्ता के स्वजन अभियुक्त सोनू कुमार पर टोंटबाजी कर रहे थे। जिसे ले बढ़े विवाद में दोनों तरफ से लाठी-डंडे व चाकू चलने लगे। दोनों पक्ष से पांच लोग घायल हैं। घायलों का इलाज अनुमंडल अस्पताल में कराया गया। घायल प्रमोद गुप्ता के आवेदन पर तीन लोगों व दूसरे पक्ष के डब्लू सिंह के आवेदन पर पांच लोगो के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है।
बिना हेलमेट बाइक चलाने के खिलाफ चला अभियान यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार