स्थानीय चौक पर पुलिस ने सोमवार को बिना हेलमेट व ट्रिपल लोडिग को ले वाहन जांच अभियान चलाया। इस दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले दर्जनभर बाइक सवारों से 12 हजार रुपए जुर्माना वसूल किया।
प्रशिक्षु डीएसपी संजय कुमार जायसवाल ने बताया कि ट्रिपल लोड, लहरिया कट बाइक चलाने व बिना हेलमेट के चल रहे बाइक सवारों पर कार्रवाई की गई। एसआइ सत्यकिशोर सिंह ने बताया कि एक तो देश में वैश्विक महामारी कोरोना को ले लॉकडाउन है और बिना आवश्यकता लोगों को घर से बाहर नहीं निकलना है। लेकिन कुछ लोग नियम कानून की धज्जियां उड़ाते हुए सड़कों पर बाइक दौडा रहे हैं। उनके विरुद्ध अब लगातार कार्रवाई की जाएगी।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस