मधेपुरा। बीएन मंडल विवि अंतर्गत टीपी कॉलेज परिसर स्थित सभा भवन में रविवार को कुलपति प्रोफेसर डॉ. अवध किशोर राय एवं प्रति कुलपति डॉ. फारूक अली के तीन वर्षों का कार्यकाल पूरा होने के उपलक्ष्य में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य डॉ. केपी यादव की अध्यक्षता में आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम के दौरान शारीरिक दूरी सहित केंद्र एवं राज्य सरकार के सभी निदेशों का शत प्रतिशत पालन किया गया। वहीं डॉ. केपी यादव ने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि विवि इतिहास में वर्तमान कुलपति व प्रतिकुलपति का कार्यकाल स्वर्णिम रहा। मौके पर कुलपति ने कहा कि हमने बीएनएमयू को आगे बढ़ाने के लिए पूरी निष्ठा के साथ प्रयास किया। इसमें बहुत कुछ सफलता मिली। लेकिन कुछ काम अधूरे भी रह गए। अब सभी शिक्षकों, कर्मचारियों, विद्यार्थियों एवं अभिभावकों की यह जिम्मेदारी है कि वे अधूरे कार्यों को पूरा करें। समारोह का संचालन महाविद्यालय निरीक्षक (विज्ञान) डॉ. उदयकृष्ण ने किया। इस अवसर पर पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. परमानंद यादव, सामाजिक विज्ञान संकायाध्यक्ष डॉ. आरकेपी रमण, कुलसचिव डॉ. कपिलदेव प्रसाद, सिडिकेट सदस्य डॉ. जवाहर पासवान, पीआरओ डॉ. सुधांशु शेखर, कुलपति के निजी सहायक शंभू नारायण यादव आदि उपस्थित थे।
3600 परिवारों के बीच किया गया मास्क एवं साबुन का वितरण यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस