राजद नेताओं ने क्वारंटाइन सेंटर का किया निरीक्षण

सहरसा। राजद नेताओं ने रविवार को प्रखंड के विभिन्न क्वारंटाइन केंद्र का निरीक्षण कर प्रवासी मजदूरों का हालचाल जानकर उसे हर तरह का सहयोग देने का आश्वासन दिया। राजद नेता रंजीत यादव के नेतृत्व में पूर्व राजद प्रखंड अध्यक्ष अंजनी यादव, सुनील यादव, भूपेन्द्र यादव, राजेश गुप्ता, मनोज यादव समेत अन्य नेताओं ने सुहथ, कढैया, कांप पश्चिम, रोता, नादो समेत अन्य पंचायत के विद्यालय में बने क्वारंटाइन केंद्र में रह रहे प्रवासी मजदूरों से मिलकर उनके दुख दर्द को साझा किया। इस मौके पर राजद नेताओं ने कहा कि सरकार द्वारा क्वारंटाइन केंद्र में की गई व्यवस्था काफी खराब है। प्रवासी मजदूरों को सही ढंग से सुविधा नहीं मिल रही है, गरीब लोग क्वारंटाइन केन्द्र में परेशान हैं।

हत्यारोपित मुखिया पति को थाने से छोड़ा यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार