राजन पाण्डेय कोरिया 24 मई 2020/ जिले के कौशल विकास प्राधिकरण के नोडल अधिकारी ने आज यहां बताया कि मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के अन्तर्गत प्रशिक्षित युवाओं को बेहतर रोजगार दिये जाने हेतु प्रशिक्षार्थियों एवं नियोक्ता फर्मों का पंजीयन रोजगार संगी एप के माध्यम से किया जायेगा। रोजगार संगी एप में पंजीयन हेतु प्ले स्टोर से ऐप को डाउनलोड कर पंजीयन करना होगा, जिसमें प्रशिक्षार्थियों को नवीन रोजगार एवं नियोक्ताओं को विभिन्न कोर्स में प्रशिक्षित युवाओं की जानकारी प्राप्त हो सकेगी।
रोजगार संगी एप में पंजीयन हेतु सर्वप्रथम मोबाईल के प्ले स्टोर में जाकर रोजगार संगी एप को डाउनलोड करना है, तत्पश्चात प्रशिक्षार्थियों को Are you a job seeker पर क्लिक कर Key बटन पर प्रेस कर Register Now में क्लिक करना होगा। इसके बाद यहां उन्हें MMKVY रोल नंबर डालकर Get Detail में क्लिक करना है जहां मुख्यमंत्री कौशल विकास योजनान्तर्गत प्राप्त प्रशिक्षण का विवरण दिखाई देगा जिसमें रोजगार प्राप्त करनें हेतु जानकारी को अपडेट किया जाना है। ऐसे प्रशिक्षार्थी जिन्होंने मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना अन्तर्गत कौशल प्रशिक्षण प्राप्त किया है, वे रोजगार संगी एप पर अपनी स्वयं की जानकारी अपडेट कर नवीन रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकते है।
इसके संबंध में अन्य जानकारी प्राप्त करने हेतु कक्ष क्रमांक 25, कार्यालय जिला कौशल विकास प्राधिकरण, जिला पंचायत कोरिया के कार्यालय अथवा दूरभाष नंबर 0783623407 में सम्पर्क कर सकते हैं।