डेहरी रेलवे काउंटर से रिजर्वेशन टिकट की बिक्री शुरू

रोहतास। दो माह बाद डेहरी रेलवे स्टेशन का आरक्षण काउंटर आम लोगो के लिए शनिवार से खोल दिया गया। आरक्षण काउंटर खुलते ही यात्री ट्रेनों में आरक्षण कराने के लिए लोगों की आवाजाही शुरू हो गई। पंडित दीन दयाल उपाध्याय रेल मंडल के पीआरओ पृथ्वीराज ने बताया कि आगामी एक जून से संचालित होने वाली दो सौ ट्रेन, स्पेशल श्रमिक ट्रेन के लिए आरक्षण प्रारंभ हो गया है। टिकट काउंटर पर शारीरिक दूरी का पालन करते हुए कतारबद्ध तरीके से लोगों को आरक्षित टिकट की बुकिग सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इस दौरान टिकट लेने वाले लोगों से ध्वनि विस्तारक यंत्रों से अपील की जा रही है कि मास्क पहनकर ही टिकट काउंटर पर आएं। वर्तमान में काउंटर पर सिर्फ एसी व एक जून से चलने वाले यात्री स्पेशल ट्रेनों के लिए ही सीट बुक की जा रही है। काउंटर पर सोशल डिस्टेंसिग का पालन कराने के लिए आरपीएफ व जीआरपी कर्मी तैनात हैं। बताते चलें कि रेल मंडल में पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, अनुग्रह नारायण रोड व गया जंक्शन के साथ जिले में फिलहाल डेहरी स्टेशन पर ही यात्री आरक्षित प्रणाली की शुरुआत हुई है। आरक्षण काउंटर सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक खुले रहेंगे। कहा कि अब रिजर्वेशन शुरू होने से लोगों को काफी राहत मिली है।

अपने-अपने घरों में ही अदा करें ईद की नमाज यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार