थाना क्षेत्र के विभिन्न गावों को भ्रमण कर थानाध्यक्ष गिरीश कुमार ने शनिवार को मुस्लिम धर्मावलंबियों से लॉकडाउन का पालन करते हुए अपने-अपने घरों में ही ईद की नमाज अदा करने की अपील की। कहा कि आपलोग अपने-अपने घरों में शारीरिक दूरी बना ईद की नमा•ा अदा करें और अपने दोस्त-मित्र व सगे संबंधियों को फोन के माध्यम से ईद का मुबारकबाद दें। साथ ही विश्वव्यापी कोरोना महामारी के खात्मे की भी ईद के दिन दुआ करें। थानाध्यक्ष इस दौरान सिलारी पंचायत, डुमरी, कोनार, सोनहर व शिवसागर पंचायत के विभिन्न गावों का भ्रमण कर सदभावपूर्ण माहौल में ईद का पर्व मनाने की अपील लोगों से की। इस दौरान थानाध्यक्ष के साथ एसआइ सुबाष कुमार सिंह भी थे।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस