मधेपुरा। प्रखंड के कोरोना संक्रमित छात्रों के सभी 31 परिजनों की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आने पर हेल्थ सेंटर से मुक्त कर घर भेज दिया गया। जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को कोरोना संक्रमित तीन छात्रों के कुल 31 परिजनों के कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आने से प्रखंड प्रशासन समेत स्वास्थ विभाग ने राहत की सांस ली। रिपोर्ट निगेटिव आते ही हेल्थ क्वारंटाइन सेंटर से सभी को मुक्त कर अपने अपने घर भेज दिया गया। ज्ञात हो कि महाराष्ट्र स्थित अक्कल कुआं मदरसा में अध्यनरत 44 छात्रों के दल में से प्रखंड के पुरैनी, बिशनपुर सुंदर व रहटा पंचायत के एक एक छात्र कोरोना संक्रमित पाए गये थे। इसे लेकर जिला प्रशासन द्वारा पुरैनी के वार्ड संख्या दो बिशनपुर सुंदर के वार्ड संख्या14 जंगल टोला और रहटा पंचायत के वार्ड संख्या 14 हनुमाननगर चकला को सील कर दिया गया था। संक्रमित छात्र के कुल 31 परिजनों को प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय कुमारखंड स्थित प्रखंड हेल्थ सेंटर में क्वारंटाइन किया गया था। जहां से सदर अस्पताल से आए चिकित्सकों के दल द्वारा सैंपल लेकर टेस्ट के लिए भेजा गया था। इसमें से पुरैनी के 15 बिशनपुर सुंदर के चार और रहटा के 12 बुजुर्ग महिला और बच्चे थे। इधर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. वरुण कुमार ने बताया कि सूरत, अहमदाबाद, मुम्बई, पुणे, दिल्ली, गाजियाबाद, फरीदाबाद, गुरुग्राम, नोएडा, कोलकाता व बंगलौर से आए प्रवासी कामगारों को ही प्रखंड क्वारंटाइन सेंटर रखा जाएगा। अन्य स्थान आने वालों को स्क्रीनिग कर होम क्वारंटाइन की सलाह दी जा रही है।
प्रखंड क्षेत्र में ईद को लेकर तैयारी शुरू यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस