प्रखंड क्षेत्र में ईद को लेकर तैयारी शुरू

मधेपुरा। माह-ए-रमजान के चौथे व अलविदा की नमाज अदा के पश्चात प्रखंड क्षेत्र में ईद की तैयारी होने लगी है। कोरोना वायरस को लेकर जारी लॉकडाउन में म अकीदतमंदों ने मस्जिद व ईदगाहों के बजाय अपने-अपने में ही अलविदा की नमाज अदा की। ईद को लेकर मुस्लिम अकीदतमंदों में गजब का उत्साह देखा जा रहा है। साथ ही ईद को लेकर तैयारियां भी काफी तेज हो गई है। फरीदिया मोहबत्तिया अलीजान शाह चंदा मदरसा के मोदर्रिस सह जामा मस्जिद चंदा के इमाम मौलाना इरफान अहमद ने माह-ए-रमजान के अलविदा नमाज अदायगी के पश्चात कहा कि ईद-उल-फीतर का पर्व पहली बार 1437 हिजरी पूर्व सऊदी अरब के मदीना शहर में मनाया गया था। तभी से पूरी दुनिया में इस्लाम धर्म के अनुयायी ईद पर्व को खुशी एवं उमंग के साथ मनाते आ रहे हैं।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार