रोहतास। निलंबन व बर्खास्तगी की कार्रवाई झेल रहे जिले के दो हजार शिक्षक जल्द ही कार्रवाई से मुक्त होंगे। विभागीय निर्देश के आलोक में डीईओ प्रेमचंद्र ने सभी नियोजन इकाई को पत्र भेज शिक्षकों का निलंबन समाप्त करने को कहा है। ताकि वे कार्रवाई से मुक्त हो सके ।
डीईओ ने बताया कि मैट्रिक व इंटर की परीक्षा में वीक्षण व उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य नहीं करने के आरोप में विभागीय निर्देश के आलोक में 18 सौ से अधिक शिक्षकों पर प्राथमिकी दर्ज करने के अलावा निलंबन व बर्खास्तगी की कार्रवाई की गई थी। जिसमें 282 उच्च माध्यमिक व 1557 उच्च विद्यालयों के शिक्षक शामिल थे। साथ ही सरकार ने हड़ताली शिक्षकों को नो वर्क, नो पेमेंट के तर्ज पर वेतन भुगतान करने का भी फरमान जारी किया गया था। लेकिन शिक्षक संघ प्रतिनिधियों व सरकार के बीच हुई वार्ता के बाद चार मई को शिक्षकों ने हड़ताल खत्म करने की घोषणा की थी। उसके बाद शिक्षा विभाग ने वैश्विक महामारी कोरोना को देखते हुए चार दिन पूर्व हड़ताली शिक्षकों को लॉकडाउन अवधि का वेतन भुगतान व निलंबन की कार्रवाई से मुक्त करने के लिए उचित कदम उठाने का निर्देश डीईओ को दिया था। वहीं शिक्षक न्याय मोर्चा से जुड़े शिक्षकों ने निलंबन समाप्ति के उपरांत ही उन्हें क्वारंटाइन सेंटर पर ड्यूटी लगाने की मांग डीईओ से की थी।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस