मधेपुरा। थाना क्षेत्र की कुरान पंचायत स्थित जीरो माइल चौक पर शुक्रवार की देर रात आग लगने से नौ दुकान जलकर राख हो गई। दुकानों में आग लगने के बाद स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग की लपटें तेज होने के कारण आग पर काबू नहीं पाया जा सका। वहीं स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर प्रशासन ने अग्निशामक दलों की सहायता से आग पर काबू पाया, लेकिन तब नौ दुकान पूरी तरह जलकर राख हो ई। पीड़ित किराना व्यवसाई अभिनदंन यादव ने दो लाख रुपये के सामान, इलेक्ट्रॉनिक व्यवसाई सिटू कुमार ने डेढ़ लाख, ललित पोद्दार मशीन सहित डेढ़ लाख, सज्जन कुमार ने पचास हजार, मुकेश ठाकुर ने पचास हजार, मनोज कुमार ने दुकान में फर्नीचर सहित एक लाख, मिथुन कुमार ने गैरेज में डेढ़ लाख, प्रियतम कुमार गुप्ता ने हार्डवेयर दुकान में डेढ़ लाख, अरविद ऋषिदेव ने कपड़े दुकान एक लाख की संपत्ति जलने की बात कही। इस दौरान जाप नेता सुनील कुमार सिंह एवं जदयू प्रखंड अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह ने सरकार के द्वारा मिलने वाली सहायता राशि दिलाने का आश्वासन दिया।
ग्रामीण चिकित्सक की गोली मारकर हत्या यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस