थाना क्षेत्र के मौडीहा गांव से पुलिस ने शुक्रवार को गोली कांड के एक आरोपित को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष नवरोतम चंद्र ने बताया कि मोडिहा गांव से गोली कांड का अभियुक्त सोनू कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। गौरतलब है कि सोनू 15 दिन पूर्व एक किराना दुकान के शटर पर गोली चलाने का आरोपित था। इस मामले में कदवां पंचायत के मुखिया गांधी चौधरी ने उसके दो साथियों को पकड़कर पहले ही पुलिस के हवाले कर दिया था।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस