सासाराम पहुंचे तीन हजार से अधिक प्रवासी कामगार

रोहतास। विभिन्न शहरों में फंसे प्रवासी कामगारों का जिले में लौटने का सिलसिला शुक्रवार को भी जारी है। स्पेशल ट्रेनों से प्रवासी कामगार सासाराम रेलवे स्टेशन पर उतरे, जिन्हें प्रशासन ने थर्मल स्क्रीनिग के बाद बस से गंतव्य तक पहुंचाने का काम किया। आज जिन शहरों से प्रवासी स्पेशल ट्रेन से सासाराम पहुंचे उसमें लुधियाना, सुरत, दादरी, गाजियाबाद, बीकानेर के शामिल है। इसके अतिरिक्त यूपी-बिहार के बॉर्डर कर्मनाशा में पहुंचे काफी संख्या में कामगार भी विशेष ट्रेन से सासाराम पहुंचे। वहीं विशेष ट्रेनों से उतर रहे प्रवासियों को रेलवे की तरफ से भोजन का पॉकेट मुहैया कराया जा रहा है। डीएम के निर्देश पर रेलवे स्टेशन पर वाटर एटीएम समेत अन्य सुविधा को बेहतर बनाने का कार्य शुरू कर दिया गया है ताकि प्रवासियों को किसी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े।


डीडीयू रेल डिवीजन के पीआरओ पृथ्वीराज ने बताया कि गजियाबाद, दादरी, लुधियाना, सुरत, बीकानेर अलावा कर्मनाशा से पहुंची विशेष ट्रेन से सासाराम रेलवे स्टेशन पर तीन हजार से अधिक कामगार पहुंचे। गाजियाबाद व लुधियाना से खुली ट्रेन सासाराम तक रही। उसके बाद अन्य शहरों से आने वाली ट्रेनें गया तक गई, जिसका ठहराव सासाराम में रहा। शाम चार बजे तक 2850 कामगार सासाराम में उतरे थे, जबकि तीन ट्रेनों का आना बाकी था। जिन्हें प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में थर्मल स्क्रीनिग करा बस से उन्हें गंतव्य तक भेजने का कार्य किया गया। मौके पर एसडीपीओ लक्ष्मण प्रसाद, कार्यपालक दंडाधिकारी चंद्रमा राम, आरपीएफ इंस्पेक्टर पीके रावत, जीआरपी थानाध्यक्ष लल्लु सिंह, जीआरपी इंस्पेक्टर रामप्रबोध यादव समेत अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार