रोहतास। डेहरी-डालमियानगर नगर परिषद को भी नगर निगम बनाने का प्रस्ताव सरकार को भेजा जाएगा। साथ ही नासरीगंज, कोचस व नोखा को नगर परिषद बनाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। जबकि एक दर्जन ग्राम पंचायतों को नगर पंचायत बनाया जाएगा। जिन ग्राम पंचायत को नगर पंचायत बनाने की तैयारी में है, उसमें चेनारी, राजपुर, दिनारा, नटवार, मलियाबाग, काराकाट, गोरारी, रोहतास, बंजारी, नौहट्टा व तिलौथू शामिल है।
डीडीसी सुरेंद्र प्रसाद ने बताया कि नगर विकास व आवास विभाग के निर्देश से निर्धारित आबादी को पूरा करने वाले नगर परिषद को नगर निगम, नगर पंचायत को नगर परिषद व ग्राम पंचायत को नगर पंचायत बनाने का प्रस्ताव प्रारूप स्थानीय अधिकारियों से मांगा गया था, जो प्राप्त हो गया है। जिसे सरकार को जल्द ही भेज दिया जाएगा। सासाराम व डेहरी को नगर निगम तथा कोचस, नोखा व नासरीगंज को नगर परिषद में उत्कम्रण करने का भी प्रस्ताव है। जबकि 12 हजार से अधिक व 40 हजार से कम आबादी वाले एक दर्जन पंचायतों को भी नये नगर पंचायत बनाने के लिए चिन्हित किया गया है।
आपसी विवाद को ले मारपीट, चार जख्मी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस