रोहतास। लॉकडाउन में वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय ने स्नातक खंड दो परीक्षा 2019 का रिजल्ट जारी कर दिया। प्रकाशित रिजल्ट में त्रुटियों की भरमार है। जिस कारण परीक्षार्थी काफी परेशान है। परीक्षा देने के बाद भी कई परीक्षार्थियों का परीक्षाफल प्रकाशित नहीं किया गया है। वहीं कई को अनुपस्थित दर्शा दिया गया है। महिला कॉलेज के केमिस्ट्री ऑनर्स की छात्राओं के प्रायोगिक परीक्षा का अंक ही अंकित नहीं कर सभी को प्रोन्नत कर दिया गया । वही जवाहरलाल नेहरू कॉलेज के कला एवं विज्ञान संकाय के परीक्षार्थियों का टीआर में परीक्षा देने के बावजूद रिजल्ट प्रकाशित नहीं किया गया है । महिला कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अशोक कुमार सिंह के अनुसार त्रुटिपूर्ण रिजल्ट वाली छात्राओं को परेशान होने की जरूरत नही है । विश्वविद्यालय का परीक्षा विभाग रिजल्ट की त्रुटि सुधार करने में लगा है। त्रुटि सुधार के लिए छात्राओं का आवेदन कॉलेज में जमा लेकर ई मेल से भेजा जा रहा है।
आपसी विवाद को ले मारपीट, चार जख्मी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस