गोड़ारी सीएचसी में थर्मल स्क्रीनिग के लिए पहुंच रहे प्रवासी कामगारों का सहारा वहां के पूर्व बीडीसी मुन्ना भारती बने हुए हैं। उन्होंने इसके लिए सीएचसी परिसर में ही भोजनालय की व्यवस्था की है। यहां थर्मल स्क्रीनिग को आने वाले प्रत्येक प्रवासियों को इनके द्वारा भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। लोग इसकी काफी सराहना की कर रहे है।
वार्ड सदस्य जय कुमार पंडित, मंजू देवी, ललन सोनी समेत कई बाजारवासियों ने बताया कि प्रखंड मुख्यालय पर प्रतिदिन एक सौ से अधिक प्रवासी लाए जा रहे हैं । उन्हें थर्मल स्क्रीनिग कराने तक भूखे ही रहना पड़ता था। सीएचसी में जांच के लिए चार काउंटर बनाए गए हैं, फिर भी कई लोगों को जांच के इंतजार में वहीं रात गुजारनी पड़ जाती है। ऐसे में अधिकांश लोगों को भूखे पेट रह जाना पड़ता था।
आपसी विवाद को ले मारपीट, चार जख्मी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस