पेयजल समस्या पर पंचायत कार्यकारिणी की बैठक

कड़ी धूप एवं तापमान में वृद्धि होते ही बड़हरी बाजार समेत आसपास के गांव मे पानी की किल्लत शुरू हो गई है। आमलोगों को पीने के पानी की समस्या को लेकर बुधवार को मुखिया मुखिया सूर्यनाथ साह की अध्यक्षता में पंचायत कार्यकारिणी की आपात बैठक बुलाई गई। जिसमें पेयजल समस्या को ले सदस्यों के साथ गहन मंत्रणा की गई । मुखिया ने बताया कि बाजार में पीएचईडी द्वारा पांच वर्ष पूर्व पानी टंकी लगाई गई है, लेकिन अभी भी 90 फीसद लोगो को शुद्ध पेयजल मुहैया नही कराया जा सका। अधिकांश जगह नल व पाइप टूटे हुए है। इसकी शिकायत विभाग के वरीय पदाधिकारियों से भी की गई, लेकिन इस दिशा में अबतक कोई कार्रवाई नही की गई। कार्यकारिणी मे सर्वसम्मति से विभाग के खिलाफ डीएम से शिकायत करने का प्रस्ताव पारित किया गया। मौके पर सरपंच शिवजी सिंह यादव, वार्ड सदस्य सलीम आलम, जय प्रकाश प्रसाद, विनोद प्रसाद, संतोष सिंह समेत कई वार्ड सदस्य मौजूद थे।

आपसी विवाद को ले मारपीट, चार जख्मी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार