अपराधियों को पकड़ने गई पुलिस पर फायरिंग, बाल-बाल बचे जमादार

जागरण संवाददाता, सहरसा। छह माह से फरार चल रहे अपराधी उमेश यादव को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार करने गई कनेरिया ओपी पुलिस पर बुधवार की संध्या सात बजे अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग की। इसमें मकई फसल की आड़ में छिपने से कनेरिया ओपी में पदस्थापित सहायक अवर निरीक्षक अरुण सिंह और चौकीदार अजनास महतो बाल-बाल बचे। लेकिन जान जोखिम में डालकर जमादार अरुण सिंह ने एक अपराधी उमेश यादव को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तारी के दौरान अपराधी मक्का के खेत में अपने हथियार से गोली फेंक दिया। वही दो अपराधी फायरिंग करते हुए अंधेरे का लाभ उठाकर वहां से फरार हो गया। हालाकि समाचार लिखे जाने तक पुलिस मक्के की खेत से हथियार और गोली की तलाश कर रहे हैं। वहीं फरार अपराधियों की पहचान भी कर ली गई है। इस घटना की जानकारी देते हुए कनरिया ओपी अध्यक्ष सुशील कुमार मराडी ने बताया के अपराधी रामानंद यादव के गिरोह में काम करने वाले कठडूमर के उमेश यादव पर कोसी मेला में फायरिंग कर दहशत फैलाने तथा कई आ‌र्म्स एक्ट की धाराओं में कई काड दर्ज है। इसकी गिरफ्तारी के लिए सहायक अवर निरीक्षक पहुंचे थे। किंतु अपराधियों द्वारा की गई फायरिंग के दौरान पेड़ के पीछे छिपकर पुलिसकर्मियों ने अपनी जान बचाई। तत्पश्चात हिम्मत दिखाते हुए जमादार अरुण सिंह ने एक अपराधी उमेश यादव को तीन जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है ओपी अध्यक्ष ने बताया कि पकड़े गए अपराधी उमेश यादव पर कई काड को लेकर मामला दर्ज है।
खगड़िया से जुड़ा है चारपहिया वाहन चोरी का तार यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार