सहरसा। प्रखंड क्षेत्र के नरियार और दिघिया में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद प्रशासन द्वारा संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए सुरक्षात्मक कदम उठाया जा रहा है। मंगलवार को कंटेनमेंट जोन में तीन किलोमीटर के अंदर आने वाले सभी जगह में सेविका एवं आशा के द्वारा लोगों को जागरूक करने के लिए लोगों के दीवार पर पोस्टर लगाया गया। लोगों से मिलकर उन्हें अपने घरों में रहने के लिए बताया जा रहा है। सेविका सीमा कुमारी ने बताया कि हम सभी लोगों के घर में जाकर उन्हें घर में रहने के लिए बता रहे हैं। बरियाही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ. रमेश सिंह ने बताया कि दिघिया और नरियार में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद दोनों क्षेत्रों में बनाए गए कंटेनमेंट जोन में सेविका सहायिका के द्वारा लोगों को जागरूक के लिए बैनर पोस्टर के माध्यम से घर-घर जाकर जगरूकता तथा पोस्टर चिपकाया जा रहा है।
भाकपा ने सरकार से की 10 हजार यात्रा भत्ता देने की मांग यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस