मधेपुरा। गम्हरिया में मिले एक कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इलाके में दहशत का माहौल बन गया है। वहीं दूसरी ओर क्वारंटाइन सेंटर में समुचित व्यवस्था की काफी कमी होने से प्रवासी काफी पेरशान हैं। क्षेत्र के सूर्यगंज स्थित मध्य विद्यालय क्वांरटाइन सेंटर पर सुविधाओं का घोर अभाव होने के कारण मजदूर के द्वारा हंगामा किया गया। इस बावत सेंटर पर रह रहे मजदूर दीपक कुमार, छोटू, मुकेश साह, रविन्द्र कुमार, अमित कुमार, मंजेश कुमार, श्याम कुमार, विजेन्द्र यादव, सुनिल यादव जीवछपुर, अनिल यादव, आशीष कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार की शाम को हमलोग यहां आए हैं। रविवार को इस सेंटर में रहने के लिए लाया गया। यहां हमलोगों के साथ जानवरों की तरह व्यवहार किया जा रहा है। शिकायत करने पर डराया धमकाया जा रहा है। सुबह ग्यारह बजे थ्रमोकल प्लेट में सुखा व घटिया चूड़ा व गुड़ दिया गया। खाने में दोनों समय दाल भात दिया जा रहा है। उसमें भी घटिया चावल व दाल का उपयोग किया जाता है। स्नान आदि करने के लिए एक चापाकल है। न ही साबुन न ही मास्क आदि कुछ मिला है। सेंटर में रह रहे लोगों ने कहा कि अगर अंचल प्रशासन के पास हमलोगों के रहने का व्यवस्था नहीं है तो हमलोग को होम क्वारंटाइन कर दिया जाय। इस बाबत में अंचलाधिकारी रमेश कुमार सिंह ने बताया कि डिग्निटी कीट भेजा जा रहा है। जल्द मजदूरों के बीच बंटवाया जा रहा है। वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी ज्योति गामी ने बताया कि एकांतवास में रह रहे लोगों के बीच डिग्निटी कीट और गुणवत्ता पूर्ण नास्ता और भोजन उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी अंचलाधिकारी को दी गई है। व्यवस्था में कमी की शिकायत मिली है जिसे दूर करने का काम किया जा रहा है।
नौ वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस