महिला सरपंच ने लगाया धमकी देने का आरोप

प्रखंड के अमौना पंचायत की सरपंच पूनम प्रकाश ने गांव के ही दो लोगों द्वारा गाली गलौज व धमकी देने का आरोप लगाते हुए सोमवार को कछवां थाना में शिकायत दर्ज कराई है। सरपंच ने बताया कि दूसरे राज्य से गांव आए कुछ प्रवासियों को स्थानीय प्रशासन द्वारा क्वारंटाइन केंद्र जांच के लिए ले जाया गया है। इससे क्षुब्ध उनके स्वजन सरपंच के घर आकर गाली-गलौज करते हुए बर्बाद कर देने की धमकी दी है। थानाध्यक्ष कुमार गौरव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार