लखीसराय । कोरोना के खौफ के बीच अपनों से दूर उत्तरप्रदेश के विभिन्न जिलों में रोजगार, मजदूरी एवं पढ़ाई कर रहे लखीसराय जिले के सैकड़ों प्रवासी सोमवार को जब श्रमिक स्पेशल ट्रेन से किऊल स्टेशन पर उतरे तो उनके चेहरे पर अपनों के बीच पहुंचने की खुशी के साथ राहत भरे भाव साफ झलक रहे थे। किऊल स्टेशन पर ट्रेन से उतरे लखीसराय जिले के अलावे राज्य के विभिन्न जिलों के प्रवासियों का मेला लग गया। हर प्रवासी अपने साथ अपना पूरा सामान लेकर लौटे थे। कई लोग अपने पूरे परिवार के साथ घर का सारा सामान लेकर ट्रेन से उतरे। लखीसराय जिले में ट्रेन से उतरे कुल 163 प्रवासियों में सूर्यगढ़ा, बड़हिया, रामगढ़ चौक, हलसी, चानन एवं लखीसराय प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों के रहने वाले अधिकांश लोग थे। ट्रेन से उतरे प्रवासियों में काफी संख्या में जिले के युवा भी थे जो यूपी में विभिन्न कंपनी में सुपरवाइजर, ठेकेदार आदि कार्य में लगे हुए थे। कई ऐसे भी जिले के प्रवासी थे जो निजी कंपनियों में जॉब करते थे। ट्रेन से सूर्यगढ़ा प्रखंड क्षेत्र की कई छात्राएं भी उतरी जो यूपी के नोएडा सेक्टर में रहकर पढ़ाई कर रही थी। ट्रेन से उतरे प्रवासियों के चेहरे पर घर पहुंचने की जल्दी और अपने घरों में रहकर जिदगी जीने की एक उम्मीद दिखी। स्पेशल ट्रेन आए प्रवासी बालमुकुंद, रामप्रवेश महतो, संजय कुमार, रागनी देवी, माला देवी, राहुल आदि ने बताया कि अब वो काफी खुश है। लॉकडाउन में उन्हें बहुत परेशानी हो रही थी। ऐसे में सरकार ने देर से ही सही पर हमलोगों को अपने घर बुलाने में सराहनीय कार्य किया। स्टेशन पर मौजूद एसडीओ मुरली प्रसाद सिंह एवं एसडीपीओ रंजन कुमार ने दादरी से आए जिले के कई प्रवासियों से जब हालचाल पूछा तो उन्होंने कहा सर नमक रोटी खाएंगे, अब बिहार छोड़ कर नहीं जाएंगे अपने घर में ही रहेंगे। प्रवासियों ने कहा वहां बहुत परेशानी थी। अब अपने घर आकर में बहुत खुश हूं। मुझे 14 दिन क्वारंटाइन में ही क्यों न रहना पड़े। अधिकांश प्रवासियों को यह पता था कि सभी को क्वारंटाइन सेंटर में रखा जाएगा फिर भी वे खुश इस बात से थे कि वे अपने पंचायत नहीं तो कम से कम अपने प्रखंड में अपनों के बीच ही रहेंगे। किऊल स्टेशन पर था बसों का इंतजाम
सोमवार को दादरी से श्रमिक स्पेशल ट्रेन के किऊल स्टेशन पर आगमन की सूचना से जंक्शन परिसर पूरी तरह चौकस था। यात्रियों को सुगमतापूर्वक उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा कई बसों का इंतजाम किया गया था। स्टेशन पर लखीसराय के अलावा पटना, भागलपुर, गया, खगड़िया, भभुआ, सहरसा, शेखपुरा, पूíणया, बेगूसराय पूíणया के 383 प्रवासियों को किऊल स्टेशन पर ही उतारा गया। प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी प्रवीण कुमार, आलोक कुमार की निगरानी में सभी को उनके गंतव्य तक भेजा गया।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस