सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एसपी जैन कॉलेज-ताराचंडी मार्ग में नकटा गांव के पास सोमवार को पिकअप की चपेट में आने से दो महिला मजदूरों की मौत हो गई। जबकि अन्य एक महिला मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गई । घायल महिला का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। मृतका 59 वर्षीया मुआवना देवी व 56 वर्षीया कमला देवी अगरेर थाना क्षेत्र के भवडीहा गांव की बताई जाती हैं। पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम करा स्वजनों को सौंप दिया है। वहीं वाहन चालक घटना के बाद वाहन लेकर फरार हो गया।
मुफस्सिल थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि भवडीहा गांव की मुआवना देवी, कमला देवी व सुभागो कुंअर अपने गांव से पैदल ताराचंडी के पास एक खेत में मिर्चा तोड़ने जा रही थी। तभी एसपी जैन कॉलेज- ताराचंडी रोड में नकटा गांव के पास अचानक ताराचंडी की तरफ तेज गति से आ रही पिकअप ने उन्हें कुचल दिया। जिसमें दो महिला मजदूरों के सिर में गंभीर चोट आने के बाद मुफस्सिल थाने के सहयोग से सदर अस्पताल पहुंचाया गया। जिसमें मुआवना देवी ने रास्ते में ही मौत हो गई, जबकि दूसरी महिला कमला देवी ने सदर अस्पताल पहुंचने के बाद दम तोड़ दिया। गंभीर रूप से घायल सुभागो कुंवर को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है। वहीं मृतक महिला के स्वजनों ने सदर अस्पताल प्रबंधन पर इलाज करने में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। अस्पताल के चिकित्सकों की मानें तो महिला अस्पताल में आने से पहले ही दम तोड़ चुकी थी। महिला के सिर में गंभीर चोट आने के कारण उसकी मौत हुई है। सुभागो कुंवर की स्थिति भी गंभीर बनी हुई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों शवों का पोस्टमार्टम करा स्वजनों को सौंप दिया गया। वहीं पिकअप वाहन के बारे में पता लगाया जा रहा है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस