लॉकडाउन-चार में भी रहेगी पहले जैसी सख्ती

लखीसराय । कोरोना महामारी से बचने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन काफी असरदार रहा है। अबतक 56 दिनों तक जिले के लोगों ने लॉकडाउन का पालन करते हुए कोरोना को हराने के अपने अपने घरों में कैद रहे। सोमवार से लॉकडाउन-चार शुरू हो गया है जो अगले दो सप्ताह तक जारी रहेगा। इस बीच पूर्व से जिले में शर्तों के साथ मिली छूट के बीच 31 मई तक सख्ती जारी रहेगी। सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के आलोक में जिला प्रशासन ने कोई नया आदेश या छूट की घोषणा नही की है। जिले में बढ़ रहे संक्रमित मरीज, लापरवाह बन रहे लोग

जिले में चार मई के बाद दूसरे प्रदेशों से प्रवासियों का घर वापसी जारी है। प्रवासियों के आते ही जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है। बावजूद इसके लोग लापरवाही बरत रहे हैं। खासकर लखीसराय शहर में आवश्यक सेवा के अलावे अन्य दुकानों को खोलने की मिली छूट की आड़ में लोग लॉकडाउन का पालन करना भी भूलते जा रहे हैं। बाजार, बैंक, डाकघर में लोगों की भीड़ देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि लोगों को न तो कोरोना संक्रमण का डर है न सरकार के आदेशों का पालन करने से कोई मतलब है। अधिकांश लोग बिना मास्क पहने ही सार्वजनिक जगहों पर घूमते नजर आ रहे हैं। सोमवार को भी लखीसराय मुख्य डाक घर में खाता खुलवाने के लिए महिला पुरुष की काफी भीड़ जमा थी। लेकिन सभी बिना मास्क पहने और शारीरिक दूरी का उल्लंघन करते नजर आए। नया बाजार दाल पट्टी में भी दुकानदार, व्यापारी द्वारा भी आदेश की अनदेखी की जा रही है।
नमक रोटी खाएंगे, अपने घर छोड़ कर अब नहीं जाएंगे यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार