रोहतास। बीजेपी बिहार प्रदेश महिला मोर्चा की प्रभारी एवं पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष निवेदिता सिंह के द्वारा गौरक्षणी मोहल्ले में स्थित सब्जी मंडी एवं कंपनी सराय के काली स्थान मोहल्ले के पास मास्क वितरण किया गया । जिसमें सब्जी बेचने वाले, पैदल यात्री, ठेला चालक एवं अन्य को मास्क उपलब्ध कराया गया।
निवेदिता सिंह ने बताया कि सबसे पहले लोगों को मास्क का प्रयोग नियमित रूप से करने की आदत डालनी होगी। केंद्र व राज्य सरकार अपने कर्तव्यों के प्रति सजग और तत्पर है। अन्य प्रदेशों से आने वाले मजदूरों के लिए सरकार हर तरह की व्यवस्थाएं मुहैया करा रही है। जबकि दूसरे दलों के लोग इसमें भी राजनीति करने से बाज नहीं आ रहे हैं। मौके पर सुनील कुमार सिंह, पुनीत कुमार सिंह , संदीप कुमार , आशुतोष , ज्योति , सुनील कुशवाहा, संतोष समेत अन्य शामिल थे।
पिकअप की चपेट में आने से दो महिला की मौत, एक घायल यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस