रायबरेली. शिवगढ़ क्षेत्र के भवनपुर में स्थित पंचायत भवन पिपरी में सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए ग्राम पंचायत सदस्यों की बैठक सम्पन्न हुई. विदित हो कि ग्राम प्रधान अनुपमा तिवारी की अध्यक्षता में कोरोना वायरस कोविड-19 को लेकर ग्राम पंचायत सदस्यों की बैठक आयोजित की गई. जिसमें ग्राम प्रधान अनुपमा तिवारी ने सभी सदस्यों को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया. बैठक को संबोधित करते हुए प्रधान अनुपमा तिवारी ने कहा कि कोरोना वायरस वैश्विक महामारी का रूप ले चुका है. जो समूचे विश्व में लाखों लोगों को अपनी चपेट में लेकर मौत की नींद सुला चुका है. जिसके संक्रमण से भारत भी अछूता नहीं है. देश में जिस तरह से कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है, एक चिंता का विषय बना हुआ है. कोरोना वायरस से बचने के लिए हम सभी को सावधान और सजग रहने की जरूरत है. ग्राम पंचायत सचिव सीताराम ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि बाहर से आने वाले प्रवासी मजदूरों से घबराए नही, उनसे दूरी बनाकर रखें. अपने वार्ड के लोगों को कोरोना महामारी के प्रति सचेत करें. हम सभी को मिलकर कोरोना से जंग लड़नी है. सभी के सहयोग से ही कोरोना से जंग जीती जा सकती है. इस मौके पर ग्राम रोजगार सेवक अशोक कुमार, ग्राम पंचायत सदस्य कृष्णा, गुरुशरण लाल, रेखा कुमारी, सुखराम,सीता,विमला, कलावती, राकेश कुमार, शाहजहां, राजीव कुमार मैकू सहित लोग मौजूद रहे.