क्वारंटाइन सेंटर पर मजदूरों को मिल रहा घटिया खाना

मधेपुरा। अन्य प्रदेशों से आने वाले प्रवासी मजदूरों के लिए बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे मजदूरों ने अच्छा खाना नहीं होने की शिकायत की है। मजदूरों ने कहा कि क्वारंटाइन सेंटर में सरकार के द्वारा दिए गए निर्देशों को ताक पर रखकर घटिया क्वालिटी का खाना दिया जा रहा है। क्षेत्र के झिटकिया पंचायत के मध्य विद्यालय क्वारंटाइन सेंटर के मजदूरों ने प्रतिदिन एक ही प्रकार के खाना देने की बात कही। इसके अलावा उनलोगों ने सुबह में दिए जाने वाले नाश्ते में सिर्फ चूड़ा, मूढ़ी एवं नमक के अलावे कुछ नहीं दिया जा रहा है। क्वारंटाइन सेंटर में रखकर इम्यूनिटी सिस्टम बढ़ाने की नाम पर खानापूíत की जा रही है। वहीं क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे श्रमिकों ने कहा कि अभी तक हमलोगों को ब्लड सैंपल भी नहीं लिया गया है। क्वारंटाइन सेंटर में अब तक ब्लड सैंपल नहीं लिया जाना लापरवाही रवैये को भी दर्शाता है।

पांच घंटे बाधित रहेगी बिजली यह भी पढ़ें
======
मजदूर लगातार घटिया खाना की शिकायत कर रहे हैं। इस संबंध में वरीय अधिकारी को अवगत करा दिया गया है।
यशवंत कुमार
क्वारंटाइन प्रभारी, मध्य विद्यालय झिटकिया
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार