मानवता की मिसाल पेश कर रहे हैं सोहन

सहरसा। कोशी युवा संगठन के संस्थापक युवा नेता सोहन झा कोरोना के जंग में मानवता की मिसाल पेश कर रहे हैं। लॉकडाउन की वजह से दिहाड़ी मजदूरों, रिक्शा चालक, ठेला चालक समेत अन्य जरूरतमंद को शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक लगातार घर तक राशन किट पहुंचा रहे हैं। कोरोना वायरस की वजह से लागू लॉकडाउन के बाद रोज कमाने-खाने वाले मजदूरों पर बहुत असर पड़ा है। सोहन झा ने बताया कि सहयोगियों के साथ प्रत्येक दिन जिले के अलग-अलग क्षेत्र में जाकर •ारूरतमंद परिवार तक राशन किट पहुंचा रहे हैं। उन्होंने बताया कि हमारा उद्देश्य है कि कोरोना महामारी के कारण हमारे •ालिा में कोई भूखा नहीं रहे। इस कार्य में रमेश दास, संजू दास, अमर कुमार, रमसागर शर्मा, सोनू मिश्रा, समीर कुमार, रणवीर कुमार सहित अन्य द्वारा सहयोग किया जा रहा है।

क्वारंटाइन सेंटर पर घर का खाना खा रहे हैं प्रवासी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार