गिलोय बुखार के लिए रामबाण, जाने इसके और भी फायदों के बारे में

कोरोना वायरस ( coronavirus Outbreak ) का कहर हिंदुस्तान में भी लगता बढ़ता जा रहा है व अभी देशभर में हुए लॉकडाउन की वजह से लोग कोरोना से बचने के लिए घरों में ही पैक हैं.

घर में रहना कोरोना वायरस को मात देने में बहुत ज्यादा अच्छा है, इसके साथ ही आप अपने खान-पीन में हल्के परिवर्तन कर इस जंग में खुद को मज़बूत कर सकते हैं. कोरोना वायरस को मात देने के लिए सबसे महत्वपूर्ण है कि अपनी इम्यूनिटी सिस्टम को मजबूद रखना. माना जाता है कि (Benefits of Giloy) गिलोय बुखार के लिए रामबाण है. यह इम्यूनिटी बूस्टर के रूप में भी कार्य करता है. इसलिए इसके आयुर्वेदिक गुण के लिए इसे जीवन्तिका भी बोला जाता है. आयुर्वेद में इसका प्रयोग कई बीमारियों के लिए किया जाता है. बरसात के मौसम में होने वाली वायरल बीमारियों मलेरिया, डेंगू व चिकनगुनिया में गिलोय का सेवन किया जाता है. मच्छर से होने वाली बीमारियों में यह बहुत ज्यादा लाभकारी है. लेकिन इसका प्रयोग कैसे किया जाए, कब खाना चाहिए व खाने का सबसे ठीक उपाय क्या है. आइए जानते है इसके गुण और इसके फायदे
ब्लड शुगर कंट्रोल करने में करता है मदद
गिलोय का प्रयोग अक्सर बुखार में किया जाता है. बुखार के अतिरिक्त इसका उपयोग कई औषधीय गुण के लिए भी किया जाता हैं. डेंगू में गिलोय का सेवन प्लेटलेट्स कम होने पर किया जाता है, जिससे प्लेटलेट्स बढ़ाने में बहुत ज्यादा लाभकारी होते हैं. इसके अतिरिक्त गठिया रोग के लिए भी बहुत लाभकारी होते हैं. यह डायबिटीज मरीज को ब्लड शुगर कंट्रोल करने में मदद करता है.
एक ग्राम से ज्यादा न करें इस्तेमाल
बुखार में गिलोय का सेवन पाउडर, काढ़ा या रस के रूप में किया जाता है. इसके पत्ते व तने को सुखाकर पाउडर बनाया जाता है. वहीं मार्केट में गिलोय की गोली भी मिलती हैं. गिलोय का एक दिन में 1 ग्राम से ज्यादा प्रयोग नहीं करना चाहिए.
कब-कब करें इस्तेमालगिलोय का सबसे अधिक सेवन बुखार में किया जाता है। हमेशा जवां बने रहने के लिए भी गिलोय का सेवन किया जाता है. गिलोय का प्रयोग पाचन तंत्र को बेहतर बनाने के लिए किया जाता है.डायबिटीज के रोगी को ब्लड शुगर कम करने के लिए गिलोय खाना लाभकारी होता है. इसका प्रयोग डेंगू में ब्लड प्लेटलेट्स बढ़ाने के लिए किया जाता है. वजन कम करने में गिलोय का जूस बहुत ज्यादा फायदेमंद होता है.
जानिए इसके लाभ
गिलोय का प्रयोग बुखार में एक आयुर्वेदिक दवा के रूप में फायदा पहुंचाता है. इसका प्रयोग डायबिटीज रोगियों के लिए बहुत सारे फायदे हैं. डायबिटीज में गिलोय का सेवन करने से ब्लड शुगर कंट्रोल रहता है व पाचन तंत्र बेहतर बनाता है. यह इम्यूनिटी बढ़ाने में भी मददगार होता है. फैट की चर्बी कम करने के लिए गिलोय के अनेक फायदे हैं क्योंकि इससे शरीर के मेटाबॉलिज्म बेहतर होता है.

अन्य समाचार