तरबूज का जूस गर्मियों में सबसे फायदेमंद, त्वचा का बढ़ेगा ग्लो और स्किन होगी बेदाग



खूबसूरत और बेदाग स्किन हर महिला और पुरूष की चाहत होती है। ग्लोइंग और निखरी त्वचा के लिए महिलाएं क्या कुछ नहीं करती हैं। बेदाग त्वचा के लिए महिलाएं ब्यूटी ट्रीटमेंट लेती हैं।
बेदाग स्किन के लिए महिलाओं को ब्यूटी ट्रीटमेंट के बदले घरेलू तरीकों का इस्तेमाल करना चाहिए। दाग धब्बों को दूर करने के लिए गर्मियों में तरबूज का जूस काफी लाभदायक होता है
तरबूज के जूस में विटमिन A पाया जाता है। विटामिन ए के सेवन से चेहरे पर निखार देखने को मिलता है। ग्लोइंग स्कि के लिए तरबूज का जूस काफी फायदेमंद होता है। तरबूज का जूस पीने से त्वचा का रंगा गोरा होता है। तरबूज का जूस पीने स्किन पर हर तरह की गंदगी दूर हो जाती है। तरबूज से चेहरे की मालिश करने से भी चेहरे पर ग्लो देखने को मिलता है। वहीं तरबूज और दूध को मिलाकर पेस्ट तैयार कर चेहरे पर 10 मिनट के लिए लगा लें। कुछ देर बाद चेहरा धो लें। ऐसा करने आपकी स्किन ग्लोइंग और जवां बन जाएगी।
मुंहासे से पाएं निजात
तरबूज का जूस चेहरे की रंगत साफ करने के साथ साथ चेहरे की कील मुंहासों को भी दूर करता है। अगर आप मंहासे से परेशान है तो तरबूज का जूस पीना शुरु कर दें।
बेदाग त्वचा
तरबूज का जूस पीने से स्किन हाइड्रेट रहती है। जिसकी वजह से स्किन से गंदगी और विषैले तत्व बाहर निकल जाते है जिससे स्किन बेदाग और निखरी बन जाती हैं। तरबूज में पानी की ज्यादा मात्रा होती है जिसकी वजह से स्किन में पानी की कमी नहीं होती है। बता दें कि तरबूज में एंडी एजिंग के गुण पाए जाते है जो स्किन को टाइट बनाने में मदद करता है।
तरबूज का जूस बनाने की विधितरबूज का जूस बनाने के लिए पुदीना, नींबू और काला नमक की जरुरत है। सबसे पहले तरबूज को छीलकर उसे छोटे टूकडे में काट लें। इसके बाद मिक्सी के जार में डाल कर इसे पीस लें। इसके बाद इसे छान लें ताकि बीज निकल जाए। तरबूज के जूस में आप चीनी भी मिला सकते है। तरबूज का जूस बनाने के 10 मिनट के अंदर इसे पी लेना चाहिए। ज्यादा देर तक रखा हुआ जूस सेहत के लिए हानिकारक साबित हो सकता है।

अन्य समाचार