साल 2020 ऐसी धूमधाम से आया था कि लोग कह रहे थे ऐसा लीप ईयर सदियों में एक बार आता है. लेकिन, अब इसके 137 दिन बीतने के बाद यह सोच बन रही कि, कैसे भी हो ये वर्ष जल्दी गुजर जाए व फिर लौटकर कभी न आए. वजह एक ही है- कोरोनावायरस.
इस वायरस ने संसार की तस्वीर व तौर ढंग ऐसे बदल दिए हैं जैसे कोई जादूगर किसी को सम्मोहित करके मनचाहा कार्य करा ले.कोरोना ने जो संसार में ऐसी दूरियां बड़ा दी व ऐसे फासले पैदा कर दिए हैं जिन्हें भरने में बरसों लग जाएंगे.
ऐसे ही फासलों की सबसे छोटी इकाई वह 6 फीट की दूरी है जो अब जिंदगी के साथ जरूरी रूप सेचलेगी.लॉकडाउन में ढील के साथ ही संसार में इस 6 फीट दूरी के अनोखे निशान सामने आ रहे हैं.