दिव्यांगजनों की मदद करे सरकार



सहरसा। कोसी क्षेत्रीय विकलांग, विधवा, वृद्ध् कल्याण समिति के अध्यक्ष विनय भूषण प्रसाद ने कोरोना के कारण दिव्यांगजनों की परेशानी का जिक्र करते हुए सहायता प्रदान करने की मांग की। कहा कि लॉकडाउन के दौरान निस्सहाय दिव्यांगजन अमानवीय जीवन जीने को विवश है।
संयुक्त राष्ट्रसंघ ने भी कहा है कि कोरोना प्रभावितों में से 15 फीसद दिव्यांग ही है जबकि सहरसा जिले में 26 हजार दिव्यांग है। कोरोना वायरस और लॉकडाउन के कारण इनलोगों के समक्ष आíथक संकट उत्पन्न हो गया है। भूखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई है। अध्यक्ष ने कहा कि भारत के अन्य राज्यों में दिव्यांगजनों के लिए पांच हजार रूपये सहायता उपलब्ध कराया है, परंतु बिहार सरकार द्वारा अभी तक कोई घोषणा तक नहीं की गई। खानापूíत के तौर पर चार सौ रूपये पेंशन जनवरी 2020 से ही बकाया है, जबकि सरकार ने तीन माह अग्रिम की घोषणा की है। उन्होंने सभी दिव्यांगजनों को राशन सहायता कूपन और कोरोना संक्रमण तक कम-से- कम दो- दो हजार रुपये प्रतिमाह देने की मांग की।

Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार