थाना क्षेत्र के इटवाडीह के पास शनिवार की सुबह ट्रक की चपेट मे आने से बाइक सवार एक किशोरी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। मृतका 13 वर्षीया वर्षा कुमारी इसी थाना क्षेत्र के झलखोरा निवासी सुरेंद्र प्रसाद साह की पुत्री बताई जाती है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया है।
थानाध्यक्ष सुशांत कुमार मंडल ने बताया कि सुरेंद्र साह अपाची मोटरसाइकिल पर अपनी पुत्री वर्षा कुमारी को लेकर कोचस जा रहे थे, तभी लड़की अचानक बाइक से सड़क पर गिर पड़ी। उसके सड़क पर गिरते ही विपरीत दिशा से तेज रफ्तार में आ रहा ट्रक उसे कुचलते हुए आगे निकल गया। सुरेंद्र साह को भी हल्की चोटे आई है। यह घटना देख वहां लोगो की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे ले अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। घटना के बाद चालक ट्रक छोड़ भाग निकला। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है। झलखोरा में यह खबर मिलते ही सुरेंद्र साह के घर में कोहराम मच गया। पुत्री की मौत से माता-पिता काफी सदमे में हैं।
रोहतास में छात्र राजद नेता की गोली मारकर हत्या यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस