सहरसा। ओपी क्षेत्र के कासिमपुर गांव में बकरी चराने से मना करने पर उत्पन्न विवाद के कारण मारपीट हो गई। जिसमें गर्भवती महिला समेत परिवार के पांच लोग जख्मी हो गये। जख्मी का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनमाईटहरी में कराया जा रहा है। यह घटना सरबेला पंचायत के काशिमपुर टोलवा वार्ड नंबर तीन की है।
इस घटना को लेकर पीएचसी में इलाजरत मो. मसीर ने बताया कि मकई के खेत में बकरी चराने से मना करने पर गांव के ही मो. नसीम, मो. मेराज, मो. मुस्तकीम, मो. पूसी, मो. मुस्ताक, मो. अंजार समेत अन्य लोगों ने घर में घुसकर मारपीट कर लूटपाट किया। जिसमें परिवार के मो. सब्बान, बीबी नाजिमा, बीबी प्रवीण, बीबी गुलशन जख्मी हो गई। ओपी अध्यक्ष कमलेश कुमार सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। आवेदन आने पर प्राथमिकी दर्ज किया जाएगा।
स्वच्छ जल की आस में आज भी पतरघट है प्यासा यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस