मधेपुरा। श्रीनगर थाना के लक्ष्मीपुर भगवती पंचायत में आíथक तंगी से परेशान युवक गले में फंदा डाल कर जीवन लीला समाप्त कर ली। जानकारी के अनुसार पंचायत के वार्ड संख्या नौ झिटकिया टोला निवासी धीरेंद्र ऋषिदेव (30) लॉकडाउन में काम नहीं मिलने से वह मानसिक रूप से परेशान था। इस दौरान परिजन उनका इलाज कराना चाहते थे। लेकिन एक ओर आर्थिक तंगी तो दूसरी ओर लॉकडाउन के कारण आवागमन ठप रहने से उनकी परेशानी बढ़ती गई। आर्थिक तंगी के बीच घरेलू उलझन से परेशान युवक ने जेसीबी नहर के तीन कोनमा फाटक के नीचे जाकर गले मे फंदा डाल कर मौत को गले लगा लिया। गुरुवार की अहले सुबह जेबीसी नहर पर घूमने गए लोगो ने शव को देखकर परिजनों को घटना की जानकारी दी। जानकारी मिलते ही परिजन पहुंचे उसके बाद शव को उतार कर घर ले गए। उसके बाद दाह संस्कार किया। इस संबंध मे थानाध्यक्ष रवीश रंजन ने बताया कि युवक मानसिक रूप से परेशान था। परिजनों के द्वारा आवेदन प्राप्त होने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
जीविका की पहल पर महिलाएं बना रहीं मास्क यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस