लॉकडाउन रेसिपी : डेजर्ट में बनाए मैंगो श्रीखंड टार्ट

गर्मियों के इस मौसम में आम बहुत पसंद किया जाता हैं। आम से बनी आइस्क्रीम या शेक सभी स्वाद लेकर खाते हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए मैंगो श्रीखंड टार्ट बनाने की Recipe लेकर आए हैं जो बड़ों से लेकर बच्चों तक सभी को पसंद आता हैं। तो आइये जानते हैं इस डेजर्ट की Recipe के बारे में।फिलिंग के लिए सामग्री दही - 500 ग्रामचीनी पाऊडर - 50 ग्रामआम का पल्प - 60 ग्रामफेंटी हुई मलाई - 100 ग्रामपुदीना - 10 ग्राम


गूंथने के लिए सामग्री मैदा - 1/2 कप मक्खन - 1/2 कप नमक - 1/2 टीस्पून पानी - जरूरत अनुसार
बनाने की वि​धि - सबसे पहले एक बाउल में 1/2 कप मैदा, 1/2 टीस्पून नमक, 1/2 कप मक्खन और पानी डालकर गूंथ लें। - फिर इसमें से थोड़ा-सा मिक्चर लेकर उसे छोटी रोटी की तरह बेल लें और फिर इसे टार्ट की शेप दें।- टार्ट बनाने के इन्हें सांचे में डाले और ओवन में 200 डिग्री पर 20 मिनट तक बेक करें।- बाउल में 500 ग्राम दही डालकर उसी अच्छी तरह फेंटे।- इसके बाद आम का गूदा 60 ग्राम निकालकर उसे मिक्सी में ब्लैंड करके स्मूद पेस्ट बनाएं।- दूसरे बाउल में फेंटी हुई दही, आम का पल्प, 100 ग्राम मलाई और 50 ग्राम चीनी पाउडर को अच्छी तरह मिक्स करें।- इसे 30-45 मिनट के लिए फ्रिज में रख दें।- इसके बाद इसे टार्ट शेल्स पर रखकर पुदीने से गार्निश करें।- लीजिए आपका मैंगो श्रीखंड टार्ट बनकर तैयार है। अब आप इसे सर्व करें।

अन्य समाचार