कोरोना वायरस को रोकने को ले लगे लॉकडाउन के कारण डेढ़ माह से बंद पड़े कॉलेजों में बुधवार से गतिविधियां प्रारंभ हो जाएंगी। विश्वविद्यालय के आदेशानुसार बुधवार से कॉलेजों के कार्यालय खुलने लगेंगे।
महिला कॉलेज के प्राचार्य डॉ अशोक कुमार सिंह के अनुसार विश्वविद्यालय के आदेशानुसार कॉलेजों के कार्यालय वेतन भुगतान समेत अन्य जरूरी कार्यों के लिए कल से खुले रहेंगे। उन्होंने कहा कि कॉलेज में फिलवक्त अध्ययन अध्यापन कार्य स्थगित रहेगा। उन्होंने बताया कि लॉक डाउन अवधि में एकेडमिक कैलेंडर के अनुसार ऑनलाइन अध्ययन अध्यापन कार्य जारी है। गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण से बचाव को लॉकडाउन होने के बाद गत 25 मार्च से कॉलेज में ताले लटके हैं। हालांकि इस अवधि में स्नातक खंड एक सत्र 2020-23 में ऑनलाइन नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। 30 मई तक ऑनलाइन आवेदन जमा लिए जा रहे हैं। वहीं वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय द्वारा ऑनलाइन अध्ययन अध्यापन का कार्य जारी है।
घड़ी देखे बिना ही यात्री ट्रेनों को आते जाते देख लग जाता था समय का अनुमान यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस