मधेपुरा। न ड्यूटी की बाध्यता न कोई मजबूरी, लेकिन फिर भी कोरोना से जंग में भागीदारी निभा रहे हैं। प्रत्येक दिन गांव-गांव जाकर ग्रामीणों को कोरोना के खतरे के प्रति आगाह करना एवं बचाव के तरीके बताया जाता है। ये कोरोना से जंग के छिपे हुए योद्धा हैं। जो लॉकडाउन समूह बनाकर लगातार अपना काम कर रहे है। पहले जरूरतमंदों को खाना उपलब्ध कराने के बाद अब टीम लॉकडाउन लोगों के बीच जाकर जागरूकता फैला रही है। चार दिनों से लगातार किसी न किसी गांव में जाकर टीम ग्रामीणों को कोरोना के खतरे एवं उससे बचाव के तरीके बताती है। टीम के राणा रणवीर, कुणाल प्रियदर्शी, श्रीकांत राय एवं विक्की विनायक ग्रामीणों को जागरूक करते है। रविवार को अतलखा गांव में जाकर टीम के लोगों ने ग्रामीणों को जागरूक किया। वहीं इससे पूर्व शनिवार को सिंहेश्वर प्रखंड अंतर्गत कई दलित-महादलित बस्तियां पहुंच वहां के ग्रामीणों को कोरोना वायरस के संक्रमण का लक्षण, बचाव, सामाजिक दूरी रखने सहित अन्य मुद्दों पर विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान लॉकडाउन जागरूकता टीम द्वारा स्थानीय जनप्रतिनिधीयों की उपस्थिति में शारीरिक दूरी का पालन करते हुए मास्क का वितरण भी किया गया।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस