25 हजार मासिक वेतन देने की हो घोषणा : संघ

मधेपुरा। प्रखंड क्षेत्र के रामजानकी ठाकुरबाड़ी परिसर में राज्य ग्रामीण विद्युत कर्मचारी कामगार संघ के प्रदेश सचिव वरुण कुमार मेहता की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश सचिव ने कहा कि सरकार के द्वारा लॉकडाउन के दौरान सरकारी एवं निजी सभी कर्मियों को रुपये का भुगतान करने का निर्देश दिया गया है। परंतु इसके बावजूद विद्युत विभाग लॉकडाउन के दौरान रुपये का भुगतान नहीं कर रही है। इसके लिए अपने मांगों के समर्थन में 24 अप्रैल से कर्मी हड़ताल पर हैं। परंतु अभी तक हमारी मांगों को पूरा करने के लिए कोई पहल नहीं किया गया है। हमारी मांगों को पूरा करने के बजाए घर-घर पत्र राजस्व वसूली का आदेश दे दिया गया। उन्होंने कहा कि जब तक सभी फ्रेंचाइजी कर्मी को लॉकडाउन के दौरान कार्य बंदी का प्रोत्साहन भत्ता 25 हजार रुपये का भुगतान, सभी कर्मी को दस लाख का जीवन बीमा, कोरोना महामारी के दौरान कार्य के लिए आवश्यक सुरक्षा उपकरण की आपूíत करने, आरआरएफ की डिवीजन स्तर से पहचान पत्र जारी करने, वर्ष 2017 में एजेंसी आने के वजह से हटाए गए आरआरएफ की पुन: वापसी एवं राज्य के सभी फ्रेंचाइजी कर्मी का विद्युत विभाग समायोजन करते हुए 25 हजार रुपये मासिक वेतन देने की घोषणा नहीं करती है, तब तक हड़ताल जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि मांगों को ले मुख्यमंत्री, ऊर्जा मंत्री, प्रधान सचिव ऊर्जा विभाग सहित विभाग के वरीय अधिकारी को जानकारी दी गई। मौके पर चंदन कुमार पप्पू, प्रवीण कुमार, पवन कुमार, दीपक कुमार, मनीष कुमार, कुंदन कुमार, राजीव अख्तर, जितेंद्र कुमार, लाल बहादुर कुमार, मनोज कुमार, विनोद विश्वास, राजेश कुमार, शंकर कुमार चौधरी, सुरेंद्र कुमार, विवेक कुमार, मिथिलेश कुमार मौजूद थे।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार