क्वारंटाइन सेंटर पर नास्ता-खाने को ले लोगों ने किया हंगामा



स्थानीय राम दुलारी गंगा इंटर स्तरीय विद्यालय क्वारंटाइन सेंटर पर रह रहे प्रवासी कामगारों ने नास्ता, भोजन और पानी की कमी से क्षुब्ध हो जमकर हंगामा किया। उनका कहना था कि सुबह के 11 बजे तक नास्ता मांगने पर भी नहीं दिया गया, जिससे लोग आक्रोशित हो उठे और स्कूल के मुख्य गेट पर आकर खड़े हो गए। क्वारंटाइन सेंटर पर तैनात पुलिसकर्मी ने उन्हें गेट से बाहर आते देख मुख्य गेट को आगे से बंद कर दिया।उनका आरोप है कि सही व्यवस्था और समय पर भोजन नास्ता नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि जब वे बीडीओ से आपबीती सुना रहे थे, तो अन्य अधिकारियों ने उनके साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। अनुमंडलाधिकारी राजकुमार गुप्ता ने मुख्य गेट पर हंगामा करते देख, वे उनसे खड़े होकर बात करने लगे। एसडीएम ने कामगारों से कहा कि आपको खाना नास्ता व पानी की कमी नहीं होगी, अगर नहीं मिलता है तो आप तत्काल हमारे पास फोन करके इसकी सूचना दें।
होनहारों के लिए उम्मीद की एक किरण मैथ गुरु यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार