पराली जलाने वाले किसानों को नहीं मिलेगा अनुदान- बीएओ

खेत में आग लगा पराली जलाने वाले किसान बख्शे नहीं जाएंगे। ऐसे किसानों को सरकार से मिलने वाले अनुदान से तो हाथ धोना ही पड़ेगा, साथ ही थाने मे उनके विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

बीएओ अमीरचंद राम ने बताया कि सरकार द्वारा खेत में पराली जलाने पर प्रतिबंध लगाने के बाद भी किसान खेत में आग लगाने से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसे किसानों को मिलने वाले सरकारी अनुदान से वंचित कर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश प्राप्त हुआ है। निर्देश के आलोक में पराली जलाने के वाले किसानों को चिह्नित करने के लिए किसान सलाहकार से सर्वे कराया जा रहा है। रिपोर्ट मिलते ही प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। कहा कि खेत मे पराली जलाने से उर्वरा शक्ति कमजोर होने लगी है, जो चिन्ता का विषय बना हुआ है। थानाध्यक्ष कुंजन कुमार ने कहा कि पराली जलाने वाले जिन किसान का नाम सामने आएगा, उनके बिरूध प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
रालोसपा ने मनाया काला दिवस यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार